पाकुड़: चीन में कोरोना संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 तबाही मचायी है. वहीं, झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में बीएफ-7 के चार संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद से झारखंड के प्रत्येक जिला में कोरोना संक्रमण (Possible wave of corona in Pakur) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. पाकुड़ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन मिलकर तैयारी में जुटे गए हैं, ताकि पुख्ता इंतजाम किया जा सके.
पाकुड़ में कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को लेकर तैयारी शुरू, किए जा रहे पुख्ता इंतजाम - Pakur news
पाकुड़ में कोरोना संक्रमण की संभावित लहर (Possible wave of corona in Pakur) को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहा है. जिले के रिंची कोविड अस्पताल और पाकुड़ सदर अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंःकोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन हुई खत्म, दूसरी डोज के लिए चक्कर लगा रहे लोग, पार्टियां कर रही पॉलिटिक्स
स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नये वेरियंट बीएफ-7 से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली समुचित सुविधाओं की तैयारी में जुटी है. इसको लेकर रिंची कोविड अस्पताल के साथ साथ पाकुड़ सदर अस्पताल में बेड की व्यवास्था, ऑक्सीजन सप्लाई, आरटीपीसीआर मशीन और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है. सिविल सर्जन डा. मंटु कुमार टेकरीवाल रिंची और सदर अस्पताल पहुंचे और ऑक्सीजन प्लांट और की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.
सिविल सर्जन डॉ मंटु कुमार टेकरीवाल ने कहा कि नये वेरियंट बीएफ-7 से निपटने को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है. उन्होने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट, कोविड अस्पताल रिंची और सदर अस्पताल में बेड और पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. उन्होने बताया कि मास्क और सेनेटाइजर आदि की आवश्यकता पड़ने पर खरीदारी की जाएगी. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराना नहीं है, बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना है. सावधानी और सतर्कता ही कोविड से बचने का सबसे बड़ा हथियार है.
हालांकि, पाकुड़ और झारखंड के अन्य दूसरे जिलों में अबतक कोविड वेरियंट बीएफ 7 से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए इंतजाम पुख्ता किया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में अफरा तफरी का माहौल नहीं बने. सिविल सर्जन ने कहा कि पर्याप्त संख्या में बेड की संख्या के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट और जांच मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है.