झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: पाकुड़ में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू, डीसी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में पाकुड़ डीसी वरुण रंजन ने टीम के साथ दोनों प्रखंडों का दौरा किया और मौजूद पदाधिकारियों से तैयारियों का हाल जाना.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-June-2023/jh-pak-01-programme-photo-dry-10024_20062023180904_2006f_1687264744_159.jpg
Preparation For Governor Program In Pakur

By

Published : Jun 20, 2023, 11:06 PM IST

पाकुड़:झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के पाकुड़ आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को डीसी वरुण रंजन ने पदाधिकारियों की टीम के साथ अमड़ापाड़ा प्रखंड और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कई स्थलों का निरीक्षण किया और मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दा, स्थापना उपसमाहर्ता विकास त्रिवेदी के अलावे लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Pakur News: तेजस्विनी कर्मियों ने मंत्री आलमगीर आलम को सौंपा ज्ञापन, बंद हो रही परियोजना पर की रोक लगाने की मांग

राज्यपाल अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा में ग्रामीणों से करेंगे संवादःइस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने बताया कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धर्मपुर पंचायत भवन, सोनधनी कला एवं संस्कृति केंद्र, सचिवालय के अलावे अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरटोला प्लस टू विद्यालय और डूमरचीर मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन यहां के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में स्थित गुतगलांग ट्रस्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल अन्य कई कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं.

हाल में ही राज्यपाल ने किया था पश्चिमी सिंहभूम का दौराःबता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हाल के दिनों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया था और उनकी समस्याओं को जाना था. साथ ही विद्यालय का भ्रमण किया था और छात्र छात्राओं से भी मिले थी. साथ ही राज्यपाल ने मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details