झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील - undefined

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए पाकुड़ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने चुनाव के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया और जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

Press conference
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 19, 2019, 7:58 AM IST

पाकुड़:प्रचार-प्रसार थमने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी राजीव रंजन सिंह ने सूचना भवन सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें डीआरओ ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर


डीआरओ ने बताया कि 65 ऐसे बूथ चिन्हित किए गए हैं, जहां मतदान के बाद ईवीएम अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा और दूसरे दिन उसे जिला मुख्यालय के वज्रगृह में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 7 बूथों पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा वो सभी बूथ दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के हैं. वहीं, मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि महेशपुर और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 22 राउंड में और लिट्टीपाड़ा में 20 राउंड में की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी शख्स को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अब तक 73 लाख 98 हजार रुपए जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन के विवादित भाषण पर BJP ने जताई आपत्ति, पार्टी पहुंची चुनाव आयोग


वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले से सटे पश्चिम बंगाल के 17 ऐसे स्थान जो सीमाई इलाके में हैं, उन्हें सील किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर डायल 100 या फिर थाना प्रभारी या एसपी को भी सूचना दे सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details