झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम करेंगे झंडोत्तोलन - पाकुड़ की खबर

पाकुड़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाए जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, आज एसपी मणिलाल मंडल ने अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह स्थल में झांकी निकाली जाएगी.

Preparation completed for Republic Day in Pakur
परेड पूर्वाभ्यास

By

Published : Jan 24, 2021, 12:09 PM IST

पाकुड़: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाए जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आगामी 26 जनवरी को झंडोतोलन करेंगे. इसके मद्देनजर आज डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर प्रशासनिक सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह स्थल में झांकी निकाली जाएगी इसकी भी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड में सिर्फ पुलिस कर्मी और अधिकारी हिस्सा लेंगे जबकि कार्यक्रम स्थल में 18 साल से कम और 60 या उससे अधिक आयु के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सेंटियागो चिली में सिमडेगा की बेटियों का जलवा, सुषमा और संगीता के गोल से भारत 2-0 से विजयी

डीसी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और लोग मास्क लगाकर आये इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. डीसी ने मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, मेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने मुख्य समारोह स्थल में पंडाल, साफ सफाई, विद्युत सज्जा, पेयजल के लिए की गई व्यवस्था आदि की जानकारी मौजूद अधिकारियों से ली. मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शाहिद अख्तर, एसडीओ प्रभात कुमार, सीओ आलोक वरण केशरी, कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, एसडीपीओ अजित कुमार विमल आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details