झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफार्म से दी जा रही शिक्षा, पॉलिटेक्निक कॉलेज की सराहनीय पहल - corona effect in infia

झारखंड में लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हों इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है जो छात्रों के लिए संजीवनी साबित हो रही है.

डिजिटल प्लेटफार्म
डिजिटल प्लेटफार्म

By

Published : Apr 7, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:50 PM IST

पाकुड़: झारखंड में कोरोना के मद्देनजर सभी कुछ अस्त व्यस्त है. लॉकडाउन के कारण सभी क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं. इसमें शिक्षण क्षेत्र भी शामिल है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शासन. प्रशासन, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी सभी लोग प्रयासरत हैं. जरूरतमंदों को आपदा की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफार्म से दी जा रही शिक्षा.

वहीं शिक्षा का दीप जलाने वाले शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में पूरी ईमानदारी से जुटे हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद होने की स्थिति में जिले का एकमात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रहा है.

व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब एवं वीडियो कॉल के जरिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक एवं खुद संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं.

पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में छात्र अपने-अपने घरों में है और परीक्षा देने वाले ऐसे छात्रों को ऑनलाइन गाइड किया जा रहा है, ताकि कॉलेज के छात्र लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई भी कर सकें.

यह भी पढ़ेंःकेंद्र से मिले पैसे, झारखंड सरकार ने जारी किया बकाया मनरेगा मजदूरी का पैसा

उन्होंने बताया कि छात्रों को यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से छात्रों को तैयारी करायी जा रही है और जिन छात्रों को ज्यादा परेशानी हो रही है वैसे छात्रों को वीडियो कॉल के माध्यम से भी शिक्षा दी जा रही है.

निदेशक ने बताया कि इस वक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म एक अच्छा जरिया है और इसका लाभ छात्र उठा रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और मार्च माह में होने वाली परीक्षा रद्द की गई थी, जबकि प्रशासन पॉलिटेक्निक कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details