पाकुड़: कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण इलाकों में फैली भ्रांतिया अब न केवल दूर होंगी, बल्कि लोग भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के राजनीतिक दलों से जुड़े समर्थक और कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को वैक्सीनेशन केंद्रों पर ले जाकर टीका लगवाने का काम शुरू किया है.
ये भी पढ़े-कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग
कांग्रेस के नेता कर रहे हैं जागरूक
खासकर राज्य की सत्ता से जुड़े दल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता इन दिनों टोलियो में बंटकर शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं और ऐसे लोग जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर वैक्सीन दिलवा रहे हैं.