झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदान कर्मी, 19 मई को मतदान - पाकुड़ न्यूज

राजमहल लोकसभा सीट में 19 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं, मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पोलिंग बूथों के लिए रवाना होते मतदानकर्मी

By

Published : May 18, 2019, 4:50 PM IST

पाकुड़: 19 मई को राजमहल लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को ईवीएम, वीवीपैट के साथ बूथों पर रवाना किया. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया. बूथ के लिए रवाना करने से पहले एवीएम वीवीपैट के अलावा प्रपत्र, कलम, कागज, स्याही, गोंद, पिन, पहचान पत्र सहित कई सामग्री मुहैया कराए गए. मतदानकर्मियों के साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी भेजा गया है.

पोलिंग बूथों के लिए रवाना होते मतदानकर्मी

जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के आमझारी, दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के कुंडापहाड़ी जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कर्मी और सुरक्षा बलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया, जिससे रास्ते में किसी तरह की परेशानी न उठाना पड़े और मतदानकर्मियों को नक्सलियों के टारगेट से बचाया जा सके. जिले की पुलिस ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराए जाने को लेकर 22 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की प्रतिनियुक्त की है, जिसमें जिला बल, होमगार्ड और चौकीदार शामिल है.

ये भी पढ़ें-अंतिम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना,17 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

जिले में कुल 813 बूथ हैं, जिसमें 267 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. वहीं, 388 संवेदनशील और158 सामान्य बूथ चिहिन्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details