पाकुड़: कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम में पुलिस की बेहतर छवि बनी है. लेकिन पाकुड़ जिले में पुलिस अपने मूलमंत्र से भटक गयी है. यही वजह है कि यहां अवैध कारोबार को पुलिस संरक्षण दे रही है.
रात के अंधेरे में तो छोड़ दीजिए दिन के उजाले में भी अवैध वसुली मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में हो रही है. क्योंकि पुलिस की भूख नहीं मिट रही है. आखिर साहब की तरह उन्हें सुख जो चाहिए. साहब तो साहब हैं उन्हे सरकार ने हर तरह की सुख-सुविधा दे रखी है और इनके नीचे स्तर के कर्मी और अधिकारियों को दिन और रात ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसलिए छुपते-छुपाते ही नहीं ये लोग खुल्लम खुल्ला अवैध वसूली कर रहे हैं ऐसा ही खेल पाकुड़ जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गश्ती में शामिल पुलिस अधिकारी और जवान कर रहे हैं. ट्रक हो या डंपर चालक इन्हे रोज गश्ती में शामिल अधिकारियों और जवानों को सुविधा शुल्क देना पड़ रहा है.