पाकुड़: कोरोना को हराने की मुहिम में जुटे पुलिसकर्मी और अधिकारी अब दुर्गम इलाकों में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे. उक्त आदेश एसपी मणिलाल मंडल ने जारी किया है. जानकारी देते हुए एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जागरुकता की कमी के कारण लोग मास्क नहीं पहनते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं और ऐसे में लोग कोरोना वायरस के शिकार हो जाते हैं. परिस्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मी और अधिकारी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच माइकिंग के जरिए जागरुकता फैलाने का काम करेंगे.
पुलिसकर्मी और अधिकारी ग्रामीणों को करेंगे कोरोना के प्रति जागरूक, एसपी ने दिए निर्देश - पाकुड़ कोरोना न्यूज
पाकुड़ में पुलिसकर्मी और अधिकारी दुर्गम इलाकों में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे. उक्त आदेश एसपी मणिलाल मंडल ने जारी किया है. एसपी ने कहा कि खासकर लोगों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा.
कोरोना को हराने में जुटी पुलिस
एसपी ने कहा कि खासकर लोगों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना काल में पुलिस खुद के बचाव के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित रखने का काम कर रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग के 50 साल या उससे अधिक आयु के अधिकारी और कर्मियों को कोरोना से जुड़े कामों से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे अधिकारियों और कर्मियों को चिन्हित कर दूसरे कामों में लगाया जाएगा. ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहें. बता दें कि पुलिस कर्मी और अधिकारी क्राइम रोकने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने, सड़कों पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी देने, कोविड 19 के जारी गाइडलाइन का पालन कराने, लोगों की कोरोना जांच कराने, चेकनाका, कंटेनमेंट जोन और कोविड सेंटर में सुरक्षा प्रदान करने का काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रही है.