पाकुड़: जिले में चल रहे पत्थर उत्खनन और परिवहन मामले में पुलिस अब किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी. अगर पुलिसकर्मी या अधिकारी की ओर से किसी प्रकार का हस्तक्षेप किया गया तो वैसे अधिकारी और कर्मी के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें- जिस बाबूलाल को BJP फ्यूज बल्ब बुलाती थी, आज उसी के सहारे राज्य में फैलाना चाहती है रौशनी: कांग्रेस
नियम उल्लंघन करने पर सीधी कार्रवाई
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि अगर अवैध उत्खनन या परिवहन किए जाने का मामला सामने आए तो इस पर पुलिस जिला प्रशासन को सूचना देगी और संबंधित विभाग के अधिकारी उस पर कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि जहां तक पुलिस की कार्रवाई की बात है तो जिला प्रशासन या संबंधित विभाग कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की मांग करते है या एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित देंगे तभी पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया पुलिस महानिदेशक की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है और इसे जिले में अमल भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है और उल्लंघन करने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. मणिलाल ने कहा कि जिले के अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर ग्रामीणों की ओर से जबरन कोयला डंफरो से उतारा जाता है और उसे बहुत हद तक रोका गया है और कोयले की चोरी न हो इस पर पुलिस की नजर बनाए हुए है.