पाकुड़: जिले में कोयला चोरी पर रोक लगाने की कमान खुद एसपी मणिलाल मंडल ने संभाली है. सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल के कोयला माफिया भोले भाले ग्रामीणों को बरगलाकर लिंक रोड पर डंफरों से जबरन कोयला उतार रहे हैं. मिली इसी सूचना पर एसपी लिंक रोड की ओर निकले और देखते ही देखते कोयला चोरों और माफियाओं में हड़कंप मच गया.
एसपी ने सैकड़ों कोयले से लदी साइकिल को जब्त किया. पुलिसिया कार्रवाई में सैकड़ों क्विंटल कोयला भी जब्त किया गया. एसपी के लिंक रोड पर निकलने की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक और तीन थानों के थानेदार आनन-फानन में लिंक रोड पहुंचे.