झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, झारखंड-बंगाल सीमा से 5 लाख रुपए जब्त - vehicle checking campaign in Pakur

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से एसएसटी ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को पाकुड़ के धुलियान मेन रोड स्थित चांदपुर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 3 वाहनों से 5 लाख 20 हजार रुपये नगद जब्त किए गए.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 16, 2019, 7:05 AM IST

पाकुड़:विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से नगदी और अवैध शराब को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. शुक्रवार को जिले के धुलियान मेन रोड स्थित चांदपुर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 3 वाहनों से 5 लाख 20 हजार रुपये नगद जब्त किए गए.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ जिले में आगामी 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका बनाया गया है. शुक्रवार को झारखंड-बंगाल की सीमा से सटे चांदपुर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगातार 3 वाहनों को जांच के लिए रोका गया. जिसमें एक स्कार्पियो, दूसरा कार और तीसरा मोटरसाइकिल शामिल था. इस जांच अभियान के दौरान स्कार्पियो से 3 लाख रुपए नगद एक थैला से मिला. जबकि कार से 1 लाख 50 हजार रुपए और बाइक से 82 हजार रुपए नगद पुलिस ने जब्त किया है. चेकनाका में मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जानकारी मुफसिल थाना प्रभारी और सदर बीडीओ को दिया.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की बात करने वाली पार्टी दागियों को दे रही है टिकट: सुप्रियो भट्टाचार्य

पुलिस की सूचना मिलने के बाद मुफसिल थाना प्रभारी और सदर बीडीओ संजय कुमार प्रजापति दल बल के साथ चांदपुर चेकनाका पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी मौजूदा वरीय अधिकारी को दे दी और वाहन चालको से नगदी रुपयों के बारे में पुछताछ की. सदर बीडीओ संजय कुमार प्रजापति ने बताया कि जब्त दोनों चारपहिया वाहन पाकुड़ से बंगाल की ओर जा रही थी. वहीं, एक बाइक बंगाल से पाकुड़ की ओर आ रही थी, जिससे एसएसटी की टीम ने मौके से 5 लाख रुपये जब्त किया है. बीडीओ ने बताया कि जांच के दौरान रुपए ले जा रहे तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. इधर मामले में संलिप्त एक व्यवसायी मिंटू शेख ने बताया कि वह बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर मजदूरों को भुगतान करने के लिए जा रहा था. हलांकि सदर बीडीओ ने बताया कि अभी पुछताछ की जा रही है. अगर रुपए सही पाए गए तो उन्हें ये रुपए वापस कर दिए जाएंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details