पाकुड़: जिले में अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने अवैध परिवहन के खिलाफ मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिट्टी और डस्ट से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
कागजात नहीं दिखाने पर वसूला जाएगा जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभियान में डस्ट और गिट्टी से लदे ट्रैक्टर चालकों ने गाड़ी के कोई कागजात नहीं दिखाए. उन्होंने बताया कि परिवहन नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. डीटीओ ने बताया कि मालपहाड़ी क्षेत्र से ट्रैक्टरों से गिट्टी और डस्ट को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि क्षमता से ज्यादा पत्थरों को वाहन में लादकर ले जाया जा रहा था. ट्रैक्टर को जब्त कर नगर थाने को दे दिया गया है. आगे की कार्रवाई में गाड़ियों के कागजात नहीं दिखाने पर जुर्माना वसूला जाएगा.