झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः पुलिस ने की मॉक ड्रिल, सिखाए गए सुरक्षा के गुर

पाकुड़ में पुलिस के जवानों को मॉक ड्रिल के जरिए कई चीजें सिखायी गयाी. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ को शांत करने, लाठीचार्ज करने सहित कई महत्वपूर्ण चीजों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. जिससे कि वो किसी भी परिस्थिति से निपट सके.

मॉक ड्रिल

By

Published : Aug 11, 2019, 3:25 PM IST

पाकुड़: पुलिस केंद्र में जवानों ने रविवार को मॉक ड्रिल की. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद थे. इस मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग एसपी राजीव रंजन सिंह कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

मॉक ड्रिल के दौरान एसपी राजीव रंजन सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि प्रकाश और अशोक कुमार सिंह ने जवानों और अधिकारियों को अनियंत्रित भीड़ को शांत करने, भीड़ को तितर-बितर करने, आंसू गैस का सही उपयोग करने, लाठीचार्ज करने, वाटर कैनाल का उपयोग करने, खुद का बचाव करने, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने और फायरिंग किस परिस्थिति में करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया.

ये भी पढ़ें-बोकारो में जेवीएम ने निकाला ब्लैक परेड, केद्रीय इस्पात मंत्री के आगमन का किया विरोध

एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को बीच-बीच में अभ्यास कराया जाता है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details