झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में फर्जी कंपनी बना कर बंगाल में करते थे ठगी, जॉब के नाम पर युवकों को लगाया चूना - पाकुड़ क्राइम

पाकुड़ के कालिकापुर में चल रही फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. कंपनी में जॉब के नाम पर युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उससे मोटे रकम लिए जाते थे और ट्रेनिंग में नाम पर भागलपुर भेज दिया जाता था. इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जानकारी देते वार्ड पार्षद

By

Published : Feb 7, 2019, 11:55 PM IST

पाकुड़: जिले के कालिकापुर में चल रही फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. कंपनी में जॉब के नाम पर युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उससे मोटे रकम लिए जाते थे और ट्रेनिंग में नाम पर भागलपुर भेज दिया जाता था. इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जानकारी देते वार्ड पार्षद


गुरुवार को कुछ युवतियां पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट से पाकुड़ पहुंची और जॉब देने वाली अविरल इंटरप्राइजेज कंपनी का पता लोगों से पूछने लगी. जॉब देने के नाम पर लोगों के कान खड़े हुए और बंगाल की बेरोजगार महिलाओं के साथ अविरल के कार्यालय जाकर जैसे ही पूछताछ लोगों ने शुरू किया कंपनी के लोग इधर-उधर भागने लगे.


इस मामले की सूचना वार्ड पार्षद और अन्य लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो कार्यालय में काम कर रही लड़की ने बताया कि कंपनी मध्य प्रदेश के भोपाल की है. उस लड़की को कंपनी में कागजात जांच करने के लिए रखा गया था. बंगाल से पहुंची महिलाओं ने बताया कि रामपुरहाट सहित बंगाल के कई इलाकों में यह पोस्टर चिपकाया था कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए जॉब है. जॉब पाने के लिए संपर्क नंबर दिया हुआ था. जब महिलाओं ने पोस्टर में दिए नंबर पर सम्पर्क किया तो उसे पाकुड़ के कालिकापुर स्थित कार्यालय में बुलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details