पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के अंतर्गत बीजीआर कंपनी के बंद पड़े कार्यालय से लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. घटना में शामिल एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरी हुई समानों को भी बरामद कर लिया गया है. 8 अगस्त को यहां से 16 लाख के सामान की चोरी हुई थी.
बीजीआर कंपनी के बंद पड़े दफ्तर से सेंधमारी करके चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, वॉकी-टॉकी मशीन और कोल सर्वे मशीन को चुरा लिया था. सभी चोरी हुई समानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 8 अगस्त की रात कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड अर्जुन मुर्मू, मुंशी मुर्मू और प्रधान मुर्मू ने बीजीआर कंपनी के बंद पड़े कार्यालय से लगभग 16 लाख की सामान चोरी कर लिए थे.