पाकुड़:जिले में शनिवार को डीसी कुलदीप चैधरी और एसपी राजीव रंजन सिंह ने दो दिवसीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. पहले दिन आयोजित इस प्रतियोगिता को देखने के लिए न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों के भी खेल प्रेमी सिद्धो-कान्हू पार्क पहुंचे. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का समापन आज होगा. जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
पाकुड़ में अपना दमखम दिखा रहे 16 जिलों के खिलाड़ी, राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन - Siddho Kanhu Murmu Park
झारखंड राज्य के 16 जिलों के 250 खिलाड़ी साइकिलिंग में अपना दमखम पाकुड़ में दिखा रहे हैं. जिला मुख्यालय में पाकुड़ जिला साइकिलिंग एसोसिएशन ने दो दिवसीय राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमे सभी बालक और बालिका वर्ग के ये खिलाड़ी अपना दमखम दिखायेंगे.
राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता शुरू
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में महिला, पुरूष के अलावे बालक और बालिका प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पहले दिन ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रणवीर सिंह, साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूजीत विद्यार्थी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.