पाकुड़: जिला के सभी प्रखंडों में अब स्थायी हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए व्यापक और प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसको लेकर अधिकारियों ने आज हैलीपैड बनाने के लिए कई स्थलों का दौरा कर, जिनमें उन्होंने कई हैलीपैड के लिए कई स्थलों को चिन्हित किया. जनसंपर्क अधिकारी कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला के डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी अंचलाधिकारियों ने गुरुवार को हैलीपैड बनाने के लिए स्थल चिन्हित किए हैं. इसके बाद अन्य कागजी प्रक्रियाएं की जाएंगी. जिसके लिए अधिकारी अभी से लग गए हैं.
गा. हेलीपैड बनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने आज स्थल चिन्हित किया. इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने दी. डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी अंचलाधिकारियों ने गुरुवार को स्थल चिन्हित किया और कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने में जुट गए. जानकारी के मुताबिक जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड में स्थायी हेलीपैड बनाने के लिए बीते दिनों डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में स्थल चयन कागजी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश पर अंचलाधिकारियों ने स्थल चिन्हित किया.