झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: अच्छी सड़क चाहते हैं बागनपाड़ा के ग्रामीण, हलक में अटकी रहती है जान, मंत्री ने कहा- जल्द होगा समाधान - Rural Development Minister Alamgir Alam

पाकुड़ में बगानपाड़ा गांव(Baganpada village of Pakur) के लोग एक अच्छी सड़क चाहते हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश में हालात और भी खराब हो जाते हैं. मंत्री आलमगीर आलम ने समस्या के जल्द समाधान की बात कही है.

People upset due to lack of good road in Baganpada
पाकुड़ के ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:28 PM IST

जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों को मंत्री आलमगीर आलम सड़क दुरुस्त करने का भरोसा दिलाते हुए

पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलके के लोग आज भी आवागमन की सुविधा के नाम पर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. लोगों को बांस की चचरी, उबर-खाबर रास्ते से होकर एक गांव से दूसरे गांव तक आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश में पीसीसी सड़क की स्थिति दयनीय हो जाती है. इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:तीन साल टर्म पूरा करने वाले सीओ बीडीओ का सितंबर माह में ट्रांसफर पोस्टिंग: मंत्री आलमगीर आलम

जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन:पाकुड़ प्रखंड के इलामी पंचायत के बगानपाड़ा गांव के लोगों ने शासन और प्रशासन की गलत नीतियों को परिवहन की लचर व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आवागमन की सुगम व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी इससे प्रभावित हो रही है. ग्रामीण इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए बांस की चचरी का सहारा लेकर जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं. शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को कोस भी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गंभीर रूप से कोई बीमार हो जाय या गांव में अगलगी जैसी घटना हो जाय तो उन्हें राहत दिलाने के लिए चार पहिया वाहन गांव में नहीं आ सकते.

मंत्री ने आलमगीर आलम ने क्या कहा:इलामी पंचायत के बगानपाड़ा गांव वालों को परिवहन में हो रही असुविधा को लेकरग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़क की समस्या खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर उसके बाद भी जर्जर सड़क की शिकायत मिलती है तो उसे दुरुस्त करा लिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जहां तक बगानपाड़ा गांव के चचरी पुल की बात है तो कई बार हमने प्रयास किया, विधायक निधि से भी प्रयास किया गया, परंतु वहां के ग्रामीण जमीन नहीं देना चाहते. इस कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. मंत्री ने कहा कि इसके लिए फिर से प्रयास किया जाएगा. जिससे कि ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जाए.

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details