झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ के रेलवे सबवे में जलजमाव, लोग परेशान - ईटीवी भारत न्यूज

पाकुड़ के रेलवे सबवे में जलजमाव से लोग परेशान हैं. रेलवे अभियंता और न ही अन्य अधिकारी इसकी सुध ले रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोष व्याप्त है. Waterlogging due to rain in Pakur.

People troubled by water logging in railway subway in Pakur
पाकुड़ में रेलवे सबवे में जलजमाव से लोग परेशान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 10:39 AM IST

पाकुड़ में रेलवे सबवे में जलजमाव से लोग परेशान

पाकुड़: रेलवे विभाग द्वारा बनाये गए सबवे में जलजमाव से इन दिनों शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के लोग काफी परेशान हैं. इस समस्या से रेल के अभियंता और न ही अन्य अधिकारियों को कोई मतलब रह गया है. इतना ही नहीं सबवे का एप्रोच रोड भी जर्जर हो गया है. इस सड़क किनारे जमी गंदगी के दुर्गंध से लोगों का चलना दूभर हो गया है.

इसे भी पढ़ें- बारिश की वजह से झुमरीतिलैया नगर परिषद के कई इलाके में जलजमाव, दूसरे के घर में शरण लेने को लोग मजबूर

इन परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन, स्थानीय लोगों ने स्थानीय रेल प्रशासन से शिकायत भी कि लेकिन इस पर कोई खास ध्यान नहीं दिया. इसको लेकर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने हावड़ा डिवीजन के डीआरएम से शिकायत की. शिकायत के बाद डीआरएम ने जांच के निर्देश स्थानीय रेल प्रशासन को दिये हैं. इसके बाद रेलवे अभियंता सहित कई अधिकारी और कर्मी जांच करने पहुंचे.

रेलवे अभियंता राजू कुमार ने बताया कि संप में कीचड़ जमा रहने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. अभियंता ने कहा कि संप के निकट जमा गंदगी की जबतक सफाई नहीं करायी जाती तबतक समस्या बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि संप की साफ सफाई, सड़क किनारे जमी गंदगी और जर्जर सड़क की मरम्मती को लेकर वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा और जल्द समाधान हो इस पर प्रयास किये जाएंगे.

ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि रेल यात्रियों सहित हजारों शहरी और ग्रामीण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी को देखते हुए डीआरएम से शिकायत की गयी थी, जिसके बाद रेल के अधिकारी और कर्मी सक्रिय हो गये हैं. अब देखना यह है कि रेलवे द्वारा कब तक साफ सफाई और जर्जर सड़क की मरम्मती करावाता है.

Last Updated : Oct 8, 2023, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details