झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट 2021ः जानिए बजट से पाकुड़ के लोगों को कितनी उम्मीदें हैं - आम बजट 2021

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी. यह बजट कई मायनों में बेहद अहम होगा. पाकुड़ के लोग सिंचाई रोजगार और शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर उम्मीद कर रहे हैं.

people-expectation-on-union-budget-2021-in-pakur
आम बजट को लेकर लोगों की उम्मीदें

By

Published : Jan 31, 2021, 11:01 AM IST

पाकुड़: दिल्ली में जहां किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं मोदी सरकार के आगामी 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले आम बजट में किसानों को विशेष सुविधा मिले इसकी आस लगाए हुए हैं. जिले के युवा आम बजट में बेरोजगार जहां रोजगार के सृजन तो व्यापारी, कारोबारी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने वहीं अन्नदाता सिंचाई सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था करने के साथ उन्नत बीज मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आस में हैं.

देखें आम बजट को लेकर लोगों ने क्या कहा

ये भी पढ़े-रांची में बिहारी-मारवाड़ी के बसने पर उरांव की सफाई, कहा-किसी से विद्वेष नहीं पर शहर में आदिवासियों की संख्या घट गई

ग्रामीण मार्क बास्की का कहना है कि किसानों को उम्मीद है कि मोदी सरकार खासकर किसानों की आय दोगुनी करने और कम लागत में अधिक उपज के लिए शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर इस बजट में ध्यान देगी. सुदीप टुडू का कहना है कि बेरोजगार भी इस आस में है कि इस बार के आम बजट में रोजगार सृजन की दिशा में सरकार विशेष ध्यान देगी. जबकि ग्रामीण अरुण मरांडी और जोसेफ मरांडी का कहना है कि आम बजट में स्वास्थ्य को दुरुस्त करने की व्यवस्था मोदी सरकार करेगी ऐसी उम्मीद है. ग्रामीण जॉन मुर्मू झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े संथाल परगना प्रमंडल में मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे बड़े शैक्षणिक संस्थानों को बजट में प्राथमिकता देने की आस लगाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details