झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में पंचायत चुनावः ईटीवी भारत ने जाना मतदाता का मूड - Pakur news update

पाकुड़ में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. 14 मई को पाकुड़ प्रखंड के 36 पंचायत में प्रथम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जिला में गांव की सरकार बनाने के लिए वोटर विकास करने वाले प्रतिनिधि को अपना कीमती वोट देने का मन बनाया है.

People enthusiasm for Panchayat elections in Pakur
पाकुड़

By

Published : May 12, 2022, 1:24 PM IST

Updated : May 12, 2022, 2:53 PM IST

पाकुड़: जिला के पाकुड़ प्रखंड के 36 पंचायतों में पहले चरण में 14 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने में तैयारी में जुटा हुआ है. दूसरी ओर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की हर कोशिश में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Elections in Ramgarh: दुलमी, चितरपुर एवं गोला में प्रथम चरण का मतदान, 219505 मतदाता डालेंगे वोट

मतदाता प्रत्याशियों के सामने जैसी मुंह वैसी बातें भी कर रहे और हर प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देने का विश्वास भी दिला रहा बै. वोटरों के इन्ही विश्वास के बदौलत सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावे कर रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत और मतदाताओं का मूड कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है. पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मतदाताओं का मूड का पंचायत और गांव के विकास पर ही टिकी है. अधिकांश वोटर वैसे प्रत्याशी को अपना वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनना चाहते हैं जो उनके सुख दुख में हमेशा खड़ा रहे और गांव एवं पंचायत का विकास कर सके.

देखें पूरी खबर

कई ऐसे भी वोटर हैं जो अपने पंचायत में काम करने वाले मुखिया को ही दोबारा चुनने की बात कह रहे हैं. पहले चरण के होने वाले चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने मतदाताओं का मन टटोलने के लिए जब उनसे सीधा संपर्क साधा तो कमोवेश सभी ने गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को ही अपना किमती मत देने की बातें बतायी.

पहले चरण के मतदान में वार्ड सदस्य के 406 पदों के लिए 1036, मुखिया के 34 पदों के लिए 149, पंचायत समिति सदस्य के 43 पदों के लिए 150 एवं जिला परिषद के 6 पदों के लिए 37 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आगामी 14 मई को होना है. पहले चरण के होने वाले चुनाव में 94 हजार 566 पुरूष एवं 94 हजार 972 महिलाए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने 307 मतदान केंद्रो को अतिसंवेदनशील एवं 225 मतदान केंद्रो को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details