पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शीतपुर गर्म कुंड में मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है. इस दिन विभिन्न राज्यों के हजारों श्रद्धालु इस गर्म पानी के झरने में डुबकी लगाने पहुंचते हैं.
जहां पूरे साल गर्म पानी निकलता है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस कुंड को लेकर लोगों में मान्यता है कि यहां स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाता है, जिसके चलते यहां कई राज्यों से लोग स्नान करने आते हैं. मकर संक्रांति को मौके पर यहां देश के असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के लोग गर्म कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस स्थान पर माता सीता आकर रुकी थी, तभी से लोग इस कुंड से निकलते गरम पानी में डुबकी लगाते हैं.