झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में गर्म झरने का अनोखा कुंड, जहां नहाने से दूर होता है चर्म रोग! - पाकुड़ में गर्म पानी का कुआं

पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शीतपुर झरने में मकर संक्रांति के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. मकर संक्रांति के मौके पर कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं का मानना है कि इस गर्म पानी के झरने में स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाता है.

People arrive at waterfall of Pakur on occasion of Makar Sankranti
गर्म झरने में नहाते लोग

By

Published : Jan 14, 2020, 1:00 PM IST

पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शीतपुर गर्म कुंड में मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है. इस दिन विभिन्न राज्यों के हजारों श्रद्धालु इस गर्म पानी के झरने में डुबकी लगाने पहुंचते हैं.

देखें पूरी खबर

जहां पूरे साल गर्म पानी निकलता है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस कुंड को लेकर लोगों में मान्यता है कि यहां स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाता है, जिसके चलते यहां कई राज्यों से लोग स्नान करने आते हैं. मकर संक्रांति को मौके पर यहां देश के असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के लोग गर्म कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस स्थान पर माता सीता आकर रुकी थी, तभी से लोग इस कुंड से निकलते गरम पानी में डुबकी लगाते हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक को फूंका, ग्रामीणों में दहशत

शीतपुर गर्म पानी के कुंड में लोग माता सीता, भगवान श्रीराम और भगवान शिव-पार्वती की पूजा करते हैं. यहां पर खास कर सफाहोड़ आदिवासी और पहाड़िया समुदाय के लोग पहुंचते हैं और गर्म कुंड में डुबकी लगाने के बाद पूजा-पाठ करते हैं. इस कुंड में लोग स्नान के बाद इष्टदेव को ध्यान करते हैं. यहां प्रत्येक साल मकर संक्रांति के मौके पर मेला लगता है. जहां बच्चों के मनोरंजन के अलावा फल, मिठाई सहित कई दुकाने सजाई जाती है. इसके सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया भी करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details