पाकुड़: ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गई. नगर थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने किया.
पाकुड़ः ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए सख्त निर्देश - ईद मिलादुन्नबी का त्योहार
पाकुड़ में शांतिपूर्ण ईद मिलादुन्नबी संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान लोगों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
![पाकुड़ः ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए सख्त निर्देश शांतिपूर्ण ईद मिलादुन्नबी संपन्न कराने को ले शांति समिति की बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9349109-829-9349109-1603924602708.jpg)
Peace committee meeting to conclude Eid Miladunbi in Pakur
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में ईद मिलादुन्नबी मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इस पर पूरी तरह से काबू पाना जरुरी है. एसडीओ ने कहा कि उत्सव के दौरान किसी प्रकार का जुलूस न निकालें. घरों में रहकर ही त्योहार मनाएं. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को 1 से 3 नवंबर तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान की भी जानकारी दी.