पाकुड़:जिले से हो कर गुजरने वाली रामपुरहाट-साहिबगंज मेल एक्सप्रेस अप एंड डाउन, रामपुरहाट-गया मेल एक्सप्रेस अप एंड डाउन, लोकल रामपुरहाट बरहरवा विश्वभारती अप एंड डाउन और वर्द्धमान तीनपहाड़ अप एंड डाउन यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. इन ट्रेनों से प्रतिदिन साहिबगंज, तीनपहाड़, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर, पाकुड़ के डेली पैसेंजर, छोटे-मोटे कारोबारी, पत्थर खदानों और क्रशरों में काम करने वाले मजदूर प्रतिदिन सफर करते थे और इन ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा देने से इन्हें अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-देवघर और रांची-धनबाद इंटरसिटी बंद होने की संभावना, मंडल ने भेजा बोर्ड को प्रस्ताव
कोरोना की दूसरी लहर में कई रेलकर्मी, अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जवान और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए और जब स्थिति खराब होने लगी तो रेलवे ने दोबारा ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया. हालांकि कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जारी है.
ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने और दोबारा कब तक चालू होगी इसपर स्टेशन मास्टर डीडी हेम्ब्रम ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने की कोई सूचना पहले से नहीं दी गयी थी. उन्होंने बताया कि सिर्फ लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जारी रहे. स्टेशन मास्टर ने कहा कि लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कब तक शुरू होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.