पाकुड़: जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में एकीकृत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पारा शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने की. इस दौरान आगामी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः युवाओं को CRPF में भर्ती होने के लिए किया जागरूक, दी तमाम जानकारी
मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों के ज्यादा से ज्यादा पारा शिक्षकों को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची ले जाया जाएगा. बैठक में मौजूद पारा शिक्षकों ने अपनी सेवा नियमित करने और मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग पर अब तक सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया.
मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कहा कि सरकार हमारे साथ वादाखिलाफी कर रही है और ऐसी परिस्थिति में अपने हक और हुकुक के लिए पारा शिक्षकों के पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. बैठक में अब्दुल सलिम, उत्तम दास, फाल्गुनी सिंह, राम मरांडी, जीतेंद्र सिंह, मदन साहा, अशोक कुमार वर्मा, दीपक कुमार दास समेत कई पारा शिक्षकों ने हिस्सा लिया.