झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पाकुड़, नई सुविधाएं होंगी बहाल - पाकुड़ न्यूज

रेल मंत्रालय ने पाकुड़वासियों को बड़ी सौगात दी है. अब पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर कई नई सुविधाएं बहाल होंगी, क्योंकि रेल मंत्रालय ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया है.

Amrit Bharat Station Yojana
पाकुड़ रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 5, 2023, 1:19 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़:अमृत भारत स्टेशन योजना में पाकुड़ रेलवे स्टेशन को शामिल कर लिया गया है. अब पाकुड़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. यहां यात्रियों के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं बहाल करनी है, इस विषय पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. यह जानकारी डिविजनल मैनेजर मनीष जैन ने दी है.

ये भी पढ़ें:दुमका लोकसभा क्षेत्र के तीन स्टेशन अमृत भारत योजना से होंगे लाभान्वित, सांसद सुनील सोरेन ने दी जानकारी

दरअसल, इस योजना पर तेज गति से काम कैसे हो और किन-किन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, इसका निरीक्षण करने डिविजनल मैनेजर मनीष जैन पाकुड़ पहुंचे. डीआरएम ने पाकुड़ पहुंच कर प्लेटफार्म, क्वाटर का निरीक्षण किया और यहां मौजूद अभियंताओं सहित रेल अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. डीआरएम मनीष जैन ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के पाकुड़ रेलवे स्टेशन को इस योजना में शामिल कर लिया गया है.

डीआरएम ने बताया कि सबसे पहले यात्रियों के आने-जाने के लिए आगमन एवं निकासी की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी. स्टेशन परिसर में वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम के अलावा एस्केलेटर, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म का विस्तार, यात्रियों के बैठने के लिए शेड का निर्माण, पेयजल की सुविधा, विद्युतीकरण सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी. पाकुड़ में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई है और कुछ मांगे वरीय पदाधिकारियों को बढ़ा दी गयी है.

वहीं ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय और सचिव राणा शुक्ला डीआरएम से मिले व यहां की समस्याओं को रखा. एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने पाकुड़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए जाने को लेकर रेलमंत्री सहित अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना के लिए पत्राचार किया गया था. जिसके बाद पाकुड़ को इस योजना में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो इसको लेकर एसोसिएशन प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details