पाकुड़: जिले में आयोजित तीन दिवसीय शिबू सोरेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन के मौके पर मुख्य अतिथि डीसी वरुण रंजन के अलावे कोल कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधा रमन राय सहित अन्य अधिकारियों ने विजेता, उपविजेता व बेहतर खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल देकर सम्मानित किया.
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में युवक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, आठ गोल्ड मेडल के साथ टॉप पर रांची
पाकुड़ में आयोजित तीन दिवसीय शिबू सोरेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. डीसी वरुण रंजन ने कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे.
इन जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग:धनबाद, बोकारो, कोडरमा, देवघर, साहिबगंज, पलामू, रांची, हजारीबाग, गढ़वा, सिमडेगा के अलावे कई जिलों के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में गोला फेक, भाला फेक, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, रिले रेस, मिक्स रिले रेस, हाई एवं लौंग जंप, सौ से पांच हजार मीटर दौड़, 20 किलोमीटर पैदल चाल जैसे स्पर्धा शामिल थे.
सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन महिला एवं पुरुष वर्ग में रांची रहा. रांची के प्रतिभागियों ने 8 स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं महिला एवं पुरुष वर्ग में बोकारो 6 स्वर्ण पदक हासिल कर उपविजेता रहा. जबकि पाकुड़ जिले को 1 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त हुआ. सचिव ने बताया कि इसके अलावे अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें संघ द्वारा सम्मानित भी किया गया.
इधर डीसी वरुण रंजन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकुड़ में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन होना यह बहुत बड़ी बात है. डीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. उपायुक्त ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने की अपील की.