पाकुड़: गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर पिकअप वैन के पलटने से चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:Dhanbad Road Accident: बाइकसवार दंपती हुए सड़क हादसे के शिकार, पति की मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव के निकट गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे में हजारीबाग से साहिबगंज जिले के राजमहल को जा रही एक बेलोरो पिकअप वैन असंतुलित हो कर पलट गई. वैने के पलटने से पदमा निवासी चालक अनुज कुमार की मौत वाहन के अंदर दबने से मौके पर ही हो गई.
जबकि राजमहल के फुलबड़िया निवासी असगर अली गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के दर्जनों लोग पहुंचे और वाहन में फंसे दोनों को निकाला और गंभीर रूप से घायल मजदूर असगर को लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों के मुताबिक बरमसिया गांव के निकट टर्निंग है और चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया.
पुलिस निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि आम लोड करने साहेबगंज की ओर जा रही पिकअप वैन पलटने से चालक की मौत हो गई. जबकि खलासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.