पाकुड़:शहरी क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ गई है. लेकिन पाकुड़ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम है. अब नगर थाने की पुलिस व्यापारियों और मार्केट कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को सजग और सतर्क करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरे का अभाव है, जिससे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में परेशानी हो रही है. इस परेशानी को देखते हुए दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने (Appeal to Install CCTV Camera) को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःपाकुड़: अज्ञात चोरों ने एक ही मालिक के दो दुकानों में किया हाथ साफ
नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार व्यापारी और दुकानदारों के साथ बैठक कर संदिग्धों पर नजर रखने के साथ साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. बैठक में दुकानदारों से अपील की जा रहा है कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की मदद करें. इसको लेकर नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ शहरी क्षेत्र के इंदिरा चौक, हिरण चौक, गांधी चौक सहित कई मार्केट कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां कपड़ा, जूता, ज्वेलरी, मोबाइल, कम्प्यूटर, कॉस्मेटिक, बर्तन, टीवी, मेडिकल दुकानदारों के साथ बैठक की.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के साथ साथ अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनायें बढ़ने के कारण एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने नगर थाना प्रभारी सुनीत कुमार का स्थानांतरण कर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को नगर थाने का थानेदार बनाया है. एसपी ने नगर थाना के पास ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने के साथ साथ बाइक रिकवर करने का निर्देश दिया है.