झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस असहय लोगों की कर रही मदद, सामुदायिक रसोईघर में बेसहारा लोगों को करा रही है मुफ्त में भोजन - पाकुड़ पुलिस कर रही लोगों की मदद

पाकुड़ के नगर थाना परिषर में सामुदायिक रसोईघर चालू किया गया. जहां पुलिस ने 300 असहाय लोगों को भोजन कराया. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी चलेगा.

Pakur police help unbearable people in pakur
लोगों को कराया गया भोजन

By

Published : Mar 30, 2020, 6:12 PM IST

पाकुड़: जिले की पुलिस अब गरीब असहाय लोगों को भोजन कराने में जुट गयी है. इसी कड़ी में नगर थाना परिषर में सामुदायिक रसोईघर चालू किया गया और कई लोगों को भोजन कराया.

देखें पूरी खबर
मौके पर एसपी राजीव रंजन सिंह ने खुद लोगों को खाना परोसा. एसपी ने दर्जनों लोगों को बीच मास्क का वितरण किया और अपने अपने घरों में रहने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, हाथों की ठीक से सफाई करने, साबुन या सेनिटाइजर का उपयोग करने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, कोरोना वायरस के लक्षण, उससे बचाव, उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताया. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बहुत ऐसे गरीब असहाय लोग हैं जो भूखे रह जाते थे और सरकार के निर्देश पर जिले के सभी थानों में सामुदायिक रसोईघर चालू कराया गया है. एसपी ने कहा कि जिस किसी को भी दिक्कत है वे दोपहर के समय अपने-अपने थाने में जाएं और वहां पुलिस मुफ्त में भोजन कराएगी. उन्होंने कहा कि जबतक लॉकडाउन रहेगा सामुदायिक रसोईघर चालू रहेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान

देश मे कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है जिस कारण कल कारखाने सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानें, छोटे मोटे दुकान, वाहनों का परिचालन बंद हो जाने के कारण वैसे लोग जो प्रतिदिन कामकाज कर अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे. इसी के बीच परेशानी उत्पन्न हो गयी है और इसी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सामुदायिक रसोईघर शुरू किया है और गरीब असहाय लोगो को मुफ्त में दोपहर का भोजन करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details