झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकाया राशि को लेकर दोस्तों ने की थी दोस्त को जान से मारने की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार - एसपी राजीव रंजन सिंह

पाकुड़ में डेढ़ लाख रुपये बकाया राशि को लेकर डालिम के साथ उसके तीन साथियों का विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसे उसके साथियों ने खाने पीने के बहाने घर से बाहर बुलाया था और उसके सिर पर गोली मार दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2019, 11:45 PM IST

पाकुड़ :आपसी रंजीश में एक युवक की जान लेने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. डालिम शेख को उसके ही तीन साथियों ने खाने पीने के बहाने बुलाया और उसके सिर पर गोली चला दी थी, जिसके बाद वह बूरी तरह घायल हो गया था. घायल डालिम शेख का इलाज पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उसका हालत अब खतरे से बाहर है.

देखें पूरी खबर
इस मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ मालपहाड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें दो अभियुक्त रोनीक और सद्दाम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरा अभियुक्त विशु शेख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-पाकुड़: दहेज में नहीं दिया डेढ़ लाख तो दे दिया तीन तलाक

एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये बकाया राशि को लेकर डालिम के साथ उसके तीन साथियों का बहुत दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को डालिम को खाने पीने के बहाने बुलाया गया और उसके सिर पर हत्या की नियत से रोनीक ने गोली चला दी थी. एसपी ने जानकारी दी कि घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर डालिम का मोबाइल भी बरामद किया गया था, जिसके बाद घटना की जांच में बहुत मदद मिली. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.

एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि घटना में इस्तेमाल किए गए गोली का खोखा को बरामद किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार को अभियुक्तों ने तालाब में फेक दिया था जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details