झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: ओलचिकी लिपि के विरोध में आदिवासियों ने फूंका बिगुल, कहा- संथाल परगना को ये स्वीकार नहीं - Jharkhand News

ओलचिकी लिपि के विरोध में आदिवासी समाज सरकार के विरोध में मुखर हो गया है. आदिवासियों का कहना है कि इसके लागू होने से दिक्कत होगी.

Tribals protested against Olchiki script
झारखंड में ओलचिकी लिपी के विरोध में आदिवासी समाज

By

Published : Jul 23, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 9:14 AM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: झारखंड में ओलचिकी लिपि के विरोध में आदिवासी समाज ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है. शनिवार को संथाली भाषा बचाओ मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने झारखंड सरकार के खिलाफ पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोकुलपुर में धरना प्रदर्शन किया. मोर्चा के नेता मार्क बास्की ने कहा कि संथाल परगना के आदिवासियों को ओलचिकी स्वीकार नहीं है.

ये भी पढ़ें:सड़क जाम करने वाले ओलचिकी हूल बैसी के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, सचिव नेलशन सोरेन और उनके 200- 250 समर्थकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नेतृत्वकर्ता मार्क बास्की ने क्या कहा:धरना प्रदर्शन का नेतृत्व के रहे मोर्चा के मार्क बास्की ने बताया कि ओलचिकी लिपि को हेमंत सरकार जबरन थोपना चाहती है. जिसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. मार्क बास्की ने कहा कि आदिवासी समाज में महिला पुरुष उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं.

ओलचिकी से होगी लोगों को दिक्कत:ओलचिकी लिपी को लागू कर दिया गया तो सभी को दिक्कतें होगी. मार्क बास्की ने कहा कि हमारे लिए देवनागरी लिपि ठीक है. ओलचिकी लिपि संथाली भाषा एवं संस्कृति को नष्ट करने का काम करेगी. इससे आम लोगों का भला नहीं होने वाला है.

2024 विस चुनाव में दिखेगा असर:मार्क बास्की ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत शांतिपूर्ण तरीके से की गई है. वर्तमान सरकार को संकेत देने का काम किया गया है. यदि इसके बाद भी ओलचिकी को लागू किया गया तो आने वाले दिनों में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. 2024 के चुनाव में इसका असर दिखेगा.

संथाल परगना को नहीं है स्वीकार:मार्क बास्की ने बताया कि ओलचिकी लिपि खासकर संथाल परगना के आदिवासी स्वीकार नहीं करेंगे. धरना प्रदर्शन में मौजूद सैकड़ों आदिवासी समाज के लोगों ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. धरना प्रदर्शन में पाकुड़ के अलावे निकटवर्ती जिलों से भी आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : Jul 23, 2023, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details