पाकुड़: सदर प्रखंड के गंधाईपुर गांव में तबाही का मंजर रविवार को देखने को मिला. 12 से अधिक घर आग में जलकर खाक हो गए. भीषण आगलगी से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. आग के बेकाबू होने के बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को फोन किया. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल आग पर काबू पाने में सफल हुआ. हालांकि तब तक ग्रामीणों को काफी क्षति पहुंच चुकी थी.
Pakur News: गंधाईपुर गांव में लगी आग, 12 से अधिक घर हुए जलकर खाक, कई बच्चों के गायब होने की सूचना - गंधाईपुर गांव आगलगी केस
गंधाईपुर गांव में 9 अप्रैल को आग की चपेट में आने से 12 से अधिक घर जलकर खाक हो गए. इस आग में ग्रामीणों की पूरी संपत्ति जलकर राख हो गई.
घर छोड़कर भागने लगे थे ग्रामीण:गंधाईपुर गांव में आग बहुत तेजी से एक घर से दूसरे घर में फैलती चली गई. जानकारी के मुताबिक पहले एक घर में रखे पटसन में आग लगी और धीरे धीरे आसपास के 12 से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए. लोगों को सोचने का भी समय नहीं मिला की ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जाए? ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों ने घर छोड़कर भागना ही बेहतर समझा. बजाए की वे अपने घरों में पड़े सामानों को बचाने का प्रयास करते. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग खुली जगह पर डेरा जमाए हुए थे.
बच्चों के गायब होने की सूचना:आगलगी कीसूचना के बाद थाना प्रभारी मिंटू भारती दलबल के साथ गांव पहुंचे. और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए. हालांकि आगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आगलगी के बाद गांव के कई छोटे बच्चे और अन्य के गायब होने की सूचना है. पुलिस के मुताबिक गायब बच्चे और अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है.