झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ई-श्रम पंजीयन में पाकुड़ का राज्य में पहला स्थान, हजारीबाग फिसड्डी - हजारीबाग

झारखंड में चल रहे ई-श्रम पंजीयन अभियान(e-labor registration in jharkhand)में पाकुड़ जिला पहले स्थान पर है. जिले को मिले लक्ष्य के 64 फीसदी मजदूरों का ई-पंजीयन कराया जा चुका है. जबकि इस सूची में हजारीबाग फिसड्डी साबित हुआ है.

Pakur first place in e-labor registration in  jharkhand
ई-श्रम पंजीयन में पाकुड़ का राज्य में पहला स्थान

By

Published : Nov 9, 2021, 10:06 PM IST

पाकुड़ : झारखंड में e-shram पोर्टल पर चल रहे ई-श्रम पंजीयन अभियान में (e-labor registration in jharkhand)पाकुड़ जिला पहले स्थान पर है और विभाग की ओर से मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए कोशिश कर रहा है. जबकि हजारीबाग जिला इस सूची में अंतिम स्थान पर है. यह जानकारी पाकुड़ के डीसी वरुण रंजन ने ई श्रम पंजीयन अभियान को लेकर जागरुकता रथ रवाना करने के मौके पर दी.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja: जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?

डीसी ने बताया कि श्रम विभाग से पाकुड़ जिले को 2 लाख 92 हजार 680 असंगठित मजदूरों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था और जिले में अभी तक 1 लाख 87 हजार 352 मजदूरों का पंजीयन कराया जा चुका है. डीसी ने बताया कि शेष बचे मजदूरों का पंजीयन कराने के लिए जिले के सभी 6 प्रखंडों में जागरुकता रथ के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि मजदूर अपना पंजीयन कराए. डीसी ने बताया कि प्रचार-प्रसार के बाद जिले के सभी पंचायतों और शहरी इलाकों में कैंप लगाया जाएगा और पंजीयन कराया जाएगा.

यह है लक्ष्य प्राप्ति का प्रतिशत


श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ई-श्रम पंजीयन के आंकड़ों के मुताबिक हजारीबाग जिले को 5 लाख 70 हजार 660 मजदूरों का पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से हजारीबाग 20 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल कर पाया है. वहीं गढ़वा में 4 लाख 32 हजार के विरुद्ध 21 प्रतिशत, गुमला में 3 लाख 35 हजार 880 के विरुद्ध 22 प्रतिशत, चतरा में 3 लाख 41 हजार 280 के विरुद्ध 22 प्रतिशत, सिमडेगा में 1 लाख 96 हजार 560 के विरुद्ध 22 प्रतिशत, सरायकेला में 3 लाख 348 हजार 840 के विरुद्ध 22 प्रतिशत, वेस्ट सिंहभूम में 4 लाख 95 हजार 60 के विरुद्ध 24 प्रतिशत, गिरिडीह में 8 लाख 280 के विरुद्ध 24 प्रतिशत, रांची में 9 लाख 57 हजार 300 के विरुद्ध 24 प्रतिशत, ईस्ट सिंहभूम में 7 लाख 50 हजार 600 के विरुद्ध 25 प्रतिशत, खूंटी में 1 लाख 73 हजार 880 के विरुद्ध 25 प्रतिशत, कोडरमा में 2 लाख 34 हजार 360 के विरुद्ध 26 प्रतिशत, धनबाद में 8 लाख 81 हजार 700 के विरुद्ध 26 प्रतिशत, देवघर में 4 लाख 88 हजार 160 के विरुद्ध 26 प्रतिशत, गोड्डा में 4 लाख 29 हजार 840 के विरुद्ध 28 प्रतिशत, लोहरदगा में 1 लाख 51 हजार 200 के विरुद्ध 29 प्रतिशत, दुमका में 4 लाख 32 हजार के विरुद्ध 34 प्रतिशत, पलामू में 6 लाख 35 हजार 40 के विरुद्ध 36 प्रतिशत, जामताड़ा में 2 लाख 59 हजार 200 के विरुद्ध 36 प्रतिशत, बोकारो में 6 लाख 75 हजार के विरुद्ध 38 प्रतिशत, रामगढ़ में 3 लाख 9 हजार 960 के विरुद्ध 43 प्रतिशत, लातेहार में 2 लाख 37 हजार 600 के विरुद्ध 43 प्रतिशत, साहिबगंज में 3 लाख 76 हजार 920 के विरुद्ध 45 प्रतिशत एवं पाकुड़ जिले को 2 लाख 92 हजार 680 के विरुद्ध 64 प्रतिशत मजदूरों का पंजीयन कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details