झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: केकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों से मिले डीसी, बच्चों ने गिनाईं समस्याएं, दूर करने का दिलाया भरोसा - पाकुड़ न्यूज

पाकुड़ डीसी ने केकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही छात्रों को जीवन में बेहतर करने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए.

Pakur Deputy Commissioner met the students of KKM College
डीसी केकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों से मुलाकात की.

By

Published : Aug 8, 2023, 12:44 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़:नवनियुक्त डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने केकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों की समस्याओं को सुना. उन्हें जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दें. पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा समय देने को कहा. साथ ही महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए.

ये भी पढ़ें:केकेएम कॉलेज में सोहराय पर्व की धूम, मांदर की थाप पर घंटों झूमे विधायक लोबिन, फिर हेमंत सरकार पर बोला हमला

बच्चों ने गिनाई समस्याएं: केकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों नेडीसी को परेशानियों से अवगत कराया. कहा कि कॉलेज में सुविधाओं का टोटा है. बच्चों ने उपायुक्त को गिनाई ये समस्याएं.

  1. कॉमन रूम का नहीं होना
  2. साइकिल स्टैंड के लिए शेड नहीं
  3. सड़क चौड़ीकरण
  4. सौंदर्यीकरण
  5. महिला के लिए अलग से शौचालय
  6. कॉलेज परिसर में विद्युत ट्रांसफॉर्मर
  7. बीएड कॉलेज छात्रावास
  8. टेबल और कुर्सी
  9. कॉलेज परिसर में जल जमाव की समस्या
  10. जर्जर मुख्य सड़क
  11. छात्रावास में पेयजल
  12. रसोइया
  13. नाइट गार्ड का नहीं होना
  14. पांच-पांच विषयों के शिक्षकों की कमी
  15. पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश:डीसी ने कहा कि ये ऐसी कमियां हैं जिसका विश्वविद्यालय प्रबंधन के स्तर से समाधान होना चाहिए. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पत्राचार किया जाएगा. कहा कि प्रशासन के स्तर से जो कार्य पूरा होने वाला होगा उसको भी किया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मौके पर केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद लोहरा, डॉ. सुशीला हांसदा, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन के अलावा कॉलेज के शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.

उपायुक्त ने बच्चों को दिया भरोसा:उपायुक्त ने कहा कि कॉलेज आने का मकसद ही था यहां के बच्चों की परेशानियों को जानना. कहा कि बच्चों ने जो भी समस्याएं गिनाईं हैं उसके निदान के लिए डीसी ने आश्वासन दिया है. डीसी ने कहा कि एक से दो महीने जितना हो सके विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details