पाकुड़: जिले में रामनवमी त्योहार की तैयारी जोरों पर है. जिलेवासी त्योहार की तैयारी में जुटे हैं तो प्रशासन शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है. रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आज सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने डीसी वरुण रंजन और एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन मोटरसाइकिल से सदलबल निकले.
यह भी पढ़ें:Ram Navami in Palamu: रामनवमी को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर, स्पेशल फोर्स की चार कंपनी तैनात
जिले के दोनों वरीय अधिकारियों ने प्रमुख मंदिरों, चौक-चौराहों सहित निकलने वाली रामनवमी अखाड़ा मार्गो का मुआयना किया. डीसी और एसपी ने अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों के साथ भी बात की और जुलूस के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर कई निर्देश भी दिया. डीसी-एसपी ने सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील लोगों से की. डीसी ने बताया कि रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सारे इंतजाम किये गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गयी है.