झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur Ram Navami: रामनवमी की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बाइक से निकले डीसी और एसपी - ramnavami in pakur

रामनवमी की तैयारी को लेकर पाकुड़ डीसी वरुण रंजन और एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों के साथ भी बात की और कई निर्देश भी दिए.

Etv Bharat
pakur DC and SP

By

Published : Mar 29, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 3:03 PM IST

देखें वीडियो

पाकुड़: जिले में रामनवमी त्योहार की तैयारी जोरों पर है. जिलेवासी त्योहार की तैयारी में जुटे हैं तो प्रशासन शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है. रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आज सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने डीसी वरुण रंजन और एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन मोटरसाइकिल से सदलबल निकले.

यह भी पढ़ें:Ram Navami in Palamu: रामनवमी को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर, स्पेशल फोर्स की चार कंपनी तैनात

जिले के दोनों वरीय अधिकारियों ने प्रमुख मंदिरों, चौक-चौराहों सहित निकलने वाली रामनवमी अखाड़ा मार्गो का मुआयना किया. डीसी और एसपी ने अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों के साथ भी बात की और जुलूस के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर कई निर्देश भी दिया. डीसी-एसपी ने सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील लोगों से की. डीसी ने बताया कि रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सारे इंतजाम किये गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गयी है.

भड़काऊ पोस्ट डालने वालों से निपटा जाएगा सख्ती से: वहीं एसपी ने बताया कि रामनवमी को ध्यान में रखते हुए दो सौ जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. सुरक्षा दृष्टिकोण से कई प्वाइंट पर सादे लिबास में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. एसपी ने बताया कि विशेष कर सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. आपत्तिनजक या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. एसपी ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों में अलग से बल और पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें:रामनवमी के जुलूस पर मौसम रहेगा मेहरबान! हल्की बारिश का अनुमान, कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौके पर एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, कार्यपालक अभियंता विद्युत सत्यनारायण पातर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कौशलेश कुमार यादव, दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी के अलावा नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, मुफस्सिल के थाना प्रभारी, दर्जनो पुलिस ऑफिसर और जवान मौजूद थे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details