झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच - पाकुड़ में घर में चोरी

पाकुड़ में चोरों का दुस्साहस बढ़ गया है. घर का दरवाजा तोड़कर ज्वेलरी सहित लाखों का सामान चुरा लिया. इस दौरान मकान मालिक सो रहे थे. नींद टूटी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Pakur Crime News
पाकुड़ में लाखों की चोरी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 2:17 PM IST

गहने समेत लाखों का सामान चोरी होने के बाद घटना की जानकारी देते मकान मालिक अभिजीत दास

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के बलिहारपुर मोहल्ले में बीते देर रात्रि को एक मकान का दरवाजा तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर चोर फरार हो गए. मामले की जानकारी बुधवार (27 सितंबर) को हुई. जब मकान मालिक सहित परिवार के सदस्य नींद से जागे तो छत का दरवाजा टूटा पाया और कमरे में सारा सामान बिखरा पाया.

ये भी पढ़ें:Pakur Crime News: पाकुड़ में एक ही रात दो घरों में चोरी, नगदी सहित लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर

मकान मालिक अभिजीत ने क्या कहा: चोरी की घटना की जानकारी मकान मालिक अभिजीत दास ने नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. चोरी की घटना को लेकर अभिजीत दास ने लिखित शिकायत की है. मकान मालिक अभिजीत दास ने बताया कि उनके मकान से लाखों के सोने एवं चांदी के जेवरात व नगदी लेकर की चोरी हुई है.

थाना प्रभारी मनोज ने क्या कहा:नगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके आधार पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इस वजह से बढ़ा चोरों का साहस:गौरतलब है कि पाकुड़ में पिछले कुछ समय से अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. चोरी की घट रही घटना को लेकर शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के आम सहित खास लोगो में पुलिस के प्रति रोष है. लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती ठीक से नहीं होने के कारण चोरों का साहस बढ़ गया है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details