पाकुड़: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जियापानी गांव के निकट एक ऑटो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निकट स्थित अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालांकि स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, हादसे में मारे गए तीन लोगों के लिए की मुआवजे की मांग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के मोहुलढाबा गांव के लगभग छह से अधिक लोग ऑटो में धान लादकर अमड़ापाड़ा हटिया बेचने जा रहे थे. जियापानी गांव के निकट ऑटो का संतुलन बिगड़ने से पलट गया. सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण व गोपीकांदर थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
गोपीकांदर थाना प्रभारी मनोज करमाली ने बताया कि कुछ ग्रामीण धान बेचने के लिए अमड़ापाड़ा ऑटो में सवार होकर जा रहे थे और जियापानी गांव के निकट ऑटो पलट गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में कुछ ग्रामीणों को आंशिक चोट आई है. उसे इलाज के लिए निकटवर्ती अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं है.
गौरतलब है कि दुमका के गोपीकांदर प्रखंड के जियापानी गांव में बीते शुक्रवार (27 अक्टूबर) को सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हुई थी. आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि साहिबगंज गोबिंदपुर हाइवे में तेज गति से वाहनों का परिचालन होने के कारण आए दिन घटनाएं घट रही हैं. यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.