पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में आगामी 20 दिसंबर को अंतिम चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है. पाकुड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता ने ईटीवी भारत से अपने चुनावी मुद्दों को लेकर बातचीत की.
बीजेपी प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने शुरू से सर्वसाधारण से जुड़ने और जनता को परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए राजनीति की. उन्होंने कहा कि उन्हें बेरोजगारी की चिंता है. जनता अगर उन्हें जीताती है तो वह इसे दूर करने के साथ ही क्षेत्र में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या को दूर करेंगे.