पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण के 16 विधानसभा सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है. जिसमें पाकुड़ जिले के तीन सीट शामिल हैं. चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ईवीएम-वीवीपैट की सीलिंग का काम शुरू कर दिया है.
जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर का चुनाव अंतिम चरण में होना है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के 1014 बूथों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर बूथों पर उपयोग में आने वाले चुनाव सामग्रियों को तैयार करने का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है. ईवीएम और वीवीपैट बाजार समिति में बनाए गए वज्रगृह में रखा गया है. बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए सामग्री कोषांग में कर्मियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. विधानसभावार बूथों पर पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट के साथ दिए जाने वाले पत्रों सहित चुनाव सामग्रियों को एक-एक कर बूथों के लिए बनाए गए पैकेट में भरने का काम हो रहा है. दर्जनों प्रतिनियुक्त कर्मी दिन-रात चुनाव सामग्रियों की पैकिंग युद्ध स्तर पर कर रहे हैं. सामग्री की पैकिंग करने वाले कर्मियों ने बताया कि सामग्री कोषांग में राज्य और जिला से 101 प्रकार के सामग्री प्राप्त हुए हैं.