पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के चक्कूधारा गांव के एक दर्जन छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों ने विषाक्त फल खा लिया, जिससे सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
पाकुड़ में विषाक्त फल खाने से 12 बच्चे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में इलाज जारी - Pakur News
पाकुड़ में जहरीला फल खाने से 12 बच्चे बीमार हो गए हैं, सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.
बच्चों के परिजनों ने बताया कि उक्त सभी बच्चे खुले में खेल रहे थे और इसी दौरान भेंडरा का फल खा लिया जिससे सभी बच्चों की हालत बिगड़ गयी. मिली जानकारी के मुताबिक जिन बच्चों की तबियत बिगड़ी है उसमें 5 वर्षीय आफरीन खातून, समियूल अंसारी, 6 वर्षीय जमील अंसारी, साजु सेख, 4 वर्षीय रुक्सार खातून, 10 वर्षीय शरबनु खातून, 3 वर्षीय फातिमा खातून, रशिम खातून, 2 वर्षीय रिया खातून और 9 वर्षीय मुस्कान कहटूं शामिल है. चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति में सुधार आ रहा है.
इधर मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार सदलबल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों के परिजनों ने जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कही.