पाकुड़:स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने, महीनों से भुगतान न करने को लेकर जिले के सैकड़ों कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया और धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों ने सीएस से मांग की है कि सभी कर्मियों को फिर से बहाल करें और बकाया राशि का भी भुगतान कराएं.
सिविल सर्जन से कर रहे मांग
सीएस कार्यालय का घेराव कर रहे कर्मियों ने कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत सालों से काम लिए जा रहा था और कुछ दिनों पहले जिले के लगभग 400 सिक्यूरिटी गार्ड, सफाईकर्मी और आया के रूप में काम रहे कर्मियों को हटा दिया गया. कर्मियों ने बताया कि एजेंसी ने सभी कर्मियों का 6 महीने का भुगतान भी नहीं किया, इसलिए सीएस कार्यालय का घेराव किया है.