पाकुड़:जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गांडीटोला पहाड़िया गांव में बैल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी अमड़ापाड़ा पुलिस को मिलने के बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद 45 वर्षीय देवा पहाड़िया का शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
मृतक के पुत्र जामा पहाड़िया ने बताया कि उसके पिता देवा पहाड़िया को राजकुमार नामक एक व्यक्ति ने अपने साथ ले गया था, जिसके बाद से देवा पहाड़िया अपने घर वापस नहीं लौटा. जामा पहाड़िया जब अपने पिता की खोजबीन करने सोमवार को निकले तो पास के गांव में ही रास्ते पर देवा पहाड़िया का शव पड़ा हुआ था.