झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः सड़क दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत, दूसरा घायल - पाकुड़ में सड़क हादसे में कर्मचारी की मौत

पाकुड़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया.

one man died in road accident in pakur
सड़क दुर्घटना में समाहरणालय के कर्मचारी की मौत

By

Published : Feb 1, 2021, 5:17 PM IST

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा पाकुड़ लिंक रोड और पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क पर घटी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया. घायल कर्मचारी राजाराम का इलाज चल रहा है, जबकि मृतक प्रदीप भंडारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें-विधायक इरफान के बोलः कचिया से काटेंगे भाजपा को, निकालेंगे हसुआ-कचिया रैली

जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे
महेशपुर प्रखंड के कैराक्षतर गांव के रहने वाले और समाहरणालय में पदस्थापित प्रदीप भंडारी मोटरसाइकिल से महेशपुर अंचल जा रहे थे और अमड़ापाड़ा पाकुड़ लिंक रोड पर वनपोखरिया गांव के निकट एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया.

वहीं लिट्टीपाड़ा अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजाराम समाहरणालय से कामकाज कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान शहरकोल के निकट एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण उनका एक पैर टूट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details