पाकुड़: गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर एक कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जामकुंदर गांव के पास घटी है.
पाकुड़ः सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो की हालत नाजुक - पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
पाकुड़ के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर एक कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
और पढ़ें- पलामू में नदी-नाला में फर्क करना मुश्किल, प्रदूषित पानी का सेवन करने को मजबूर हैं लोग
जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार हो के चंदन किस्कु, बाबुजी किस्कु और संझली हेम्ब्रम साप्ताहिक हाट जा रहे थे. कुछ दूर में आगे से जा रही एक ऑटो ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और विपरित दिशा से आ रही एक कार की चपेट में तीनों आ गए. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस को दी. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने 55 वर्षीय चंदन किस्कु को मृत घोषित कर दिया. इधर अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर अमड़ापाड़ा थाने में ले आया है.