पाकुड़: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी आईटीआई के पास एक तालाब में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते देखा. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक सिपाही राम दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान 40 वर्षीय एनुल अंसारी के रूप में की गयी जो हिरणपुर प्रखंड का रहनेवाले बताया जा रहा है.
पति-पत्नी के बीच हुई थी मारपीट
इधर मामले की सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया, मृतक के भाई जुगनू मोमिन ने बताया कि 9 अक्टूबर को देर रात एनुल और उसकी पत्नी के बीच मारपीट हुई थी.10 अक्टूबर को दोनों पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का समझौता कराया गया था. जुगनू ने बताया कि समझौता के बाद उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद से एनुल गायब हो गया.