झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: कोविड-19 सेंटर से फरार 1 कोरोना पाॅजिटिव कैदी गिरफ्तार, बाकि 2 की तलाश जारी - पाकुड़ में एक कोरोना पाॅजिटिव कैदी गिरफ्तार

पुलिस की लापरवाही के कारण पाकुड़ के एक कोविड-19 सेंटर से तीन कैदी फरार दो गए थे, जिसमें से एक कैदी को जिला पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि दो अन्य फरार कैदी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

पाकुड़: कोविड-19 सेंटर से फरार 1 कोरोना पाॅजिटिव कैदी गिरफ्तार
one Absconding Corona positive prisoner arrested in Pakur

By

Published : Aug 2, 2020, 8:43 PM IST

पाकुड़: कोविड-19 सेंटर से तीन कैदी फरार दो गया था, जिसमें से एक कैदी को जिला पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि दो अन्य फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले की जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने दी है.

एसपी का बयान

एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि कैदियों के लिए बनाये गये नगर थाना के सामने कोविड-19 सेंटर से तीन कैदी रविवार की सुबह बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. फरार दो कैदी अर्जुन कुमार सिंह और संजीव कुमार पाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी महबुल अंसारी को धर दबोचा गया है, जबकि दो अन्य कैदी अबतक फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर में ड्यूटी पर लगाये गये 2/8 जैप जवान और 3 प्रशिक्षु दरोगा की लापरवाही सामने आई है, जिसके खिलाफ अनुशात्मक कार्रवाई की जायेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details