झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नामांकन के अंतिम दिन 17 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 39 नामांकन पत्रों की होगी 4 दिसंबर को स्कूटनी

पाकुड़ में नामांकन के आखिरी दिन पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 4 दिसंबर को होनी है.

On the last day of 17 candidates filed their nomination papers
पाकुड़ में प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल

By

Published : Dec 3, 2019, 10:46 PM IST

पाकुड़: नामांकन के अंतिम दिन आज जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. पाकुड़ विधानसभा सीट के लिए 7, महेशपुर विधानसभा सीट के लिए 6 और लिट्टीपाड़ा के लिए 4 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मुलसमानों को डरने की जरूरत नहीं, पूरे देश में लागू होगी एनआरसी, सामान पैक करें बांग्लादेशी: शाहनवाज हुसैन

कुल मिलाकर पाकुड़ सीट के लिए 13, महेशपुर के लिए 14 और लिट्टीपाड़ा के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 4 दिसंबर को होगी. बता दें कि पाकुड़ विधानसभा सीट के लिए जनता पार्टी के पंचानंद ठाकुर, फॉरवर्ड ब्लॉक के लिए श्यामचंद मंडल, टीएमसी के लिए असराफूल शेख, शिवसेना की सुरजी देवी, लोजपा के मोहम्मद साकिर अहमद ने पर्चा भरा. वहीं, बतौर निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार किस्पोट्टा, श्रीकांत घोष, लिट्टीपाड़ा के लिए लोजपा के गोपीन हेंब्रम, फूलमुनी मरांडी, मार्क बास्की, राजीव मालतो ने नामांकन किया.

वहीं, महेशपुर सीट के लिए टीएमसी के साइमन मुर्मू, लोजपा के साहिब टुडू, झारखंड पीपुल्स पार्टी के आर्गेनियस हेंब्रम और बतौर निर्दलीय स्टीफन मरांडी, साउल हांसदा, गुडुच मरांडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के मौके पर तीनों विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details