पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अंतर्गत धोहपहाड़ी गांव के पास मंगलवार को पुलिस ने एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
मिली जानकारी के अनुसार केरियम गांव निवासी 50 वर्षीय गोंदी पहाड़ीन बीते शनिवार को अपनी बहन के घर कड़करमा गई थी. जहां से वो सोमवार को अपनी बेटी के घर साहेबगंज जिले के नीरभीटा जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह बेटी के घर नहीं पहुंच सकी.
वहीं, मंगलवार को धोपहाड़ी गांव के समीप खेत में स्थानीय लोगों ने महिला का शव देखा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इधर, प्रभारी सुकरू उरांव ने बताया कि लाश को देख कर प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना बताई जा रहा ही. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि महिला के सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई और मदद नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.